बहराइच।। कृषि विभाग ने जारी की कम्बाइन मालिको की सूची


उप कृषि निदेशक ने जारी की रीपर कम वाइण्डर मशीन धारक कृषकों की सूची
बहराइच 10 अप्रैल। उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के. सिंह ने बताया कि रबी मौयम में कृषकों के गेहूॅ फसलों की कटाई/मड़ाई का कार्य प्रारम्भ हो गया है। कोविड-19 के कारण जनपद में लागू लाॅकडाउन के मद्देनज़र कृषकों की सुविधा हेतु श्री सिंह ने जनपद के ऐसे कृषकों की सूची जारी की है जिनके पास रीपर कम वाइण्डर मशीन उपलब्ध है, और यह किसान अपनी फसलों की कटाई के साथ-साथ उचित किराये पर दूसरे कृषकों की फसलों की कटाई कर सकते हैं।
श्री सिंह ने बताया कि विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम मोगरिया के रामरूप मो.न. 9918745825, चित्तौरा के ग्राम लौकना (धर्मनपुर) की विशुन्तादेवी पत्नी रामचन्दर मो.न. 9452006389, हुजूरपुर के ग्राम बड़ागाॅव के बालक राम मो.न. 9919557105 व अर्जुनलाल चैरसिया मो.न. 8707238022 व डिहवाशेरबहादुर के मंशाराम मौर्या मो.न. 9306339558, फखरपुर के ग्राम माधोपुर के नफीस अहमद, बलहा के ग्राम मधुबन के शरीफ मो.न. 9651568986 व ककराबोधवा के शक्तिसेन चैधरी मो.न. 9451784727 तथा रिसिया के ग्राम मुगरिया के रामरूप मो.न. 6394378754 के पास रीपर कम वाइण्डर मशीन उपलब्ध है। इच्छुक कृषक फसलों की कटाई के लिए उपरोक्त कृषकों से सम्पर्क कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form