बहराइच 30 अप्रैल। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत सर्वोदय डिग्री कालेज व नवयुग इण्टर कालेज में स्थापित शेल्टर होम का निरीक्षण कर वहाॅ पर आवासित लोगों के खान-पान, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के बारे मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। सर्वोदय डिग्री कालेज में स्थापित शेल्टर होम के निरीक्षण के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर व प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. आर.एन. वर्मा ने बताया कि यहाॅ पर 94 लोग आवासित हैं।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवासित लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। आवासित लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाये यदि किसी प्रकार का लक्षण दिखार्द देने पर फौरन सैम्पलिंग कराकर जाॅच करासी जाय। नवयुग इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बताया गया कि यहाॅ पर 188 लोग आवासित हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी व ग्राम प्रधान अख्तर मौजूद रहे।