स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में प्रभावी लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में फल, सब्ज़ी, दूध, पानी, के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री इत्यादि की डोर-टू-डोर आपूर्ति इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के आस-पास स्थित क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति का जायज़ा लिया तथा वन ग्राम भवानीपुर व बिछिया में गरीब व असहाय लोगों को सहायता एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से खाद्यान्न पैकेट का वितरण भी किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) जी.पी. त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।