बहराइच::डीएम, यसपी ने हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया

डीएम व एसपी ने किया नानपारा में चिन्हित हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण









बहराइच 23 अप्रैल। तहसील नानपारा अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन ग्राम सरैया, माघी, अमरैय्या, बंजरिया, किशापुरवा व दुगो क्षेत्र का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सुरक्षात्मक प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन के लिए नामित किये गये नोडल अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा राम आसरे वर्मा, नोडल पुलिस अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र, सहायक नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बलहा सुभाष चन्द्र सरोज व सहायक नोडल पुलिस अधिकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में सुरक्षात्मक प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। बीडीओ बलहा को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र की साफ-सफाई व सेनेटाइज़ेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाय। श्री कुमार ने सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति नानपारा को निर्देश दिया कि हाॅट स्पाट अन्तर्गत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का कार्य अपनी देख-रेख में करायें। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।








Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form