बहराइच 02 अप्रैल। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए बहराइच नगर क्षेत्र अन्तर्गत असहाय, निराश्रित ज़रूरतमन्द लोगों जिनके पास भोजन का प्रबन्ध नहीं है, ऐसे लोगों के घरों तक भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए आगे आयी संस्था अन्न रथ के छावनी स्थित सामुदायिक रसोई का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निरीक्षण कर सामुदायिक रसोई के संचालन के सम्बन्ध में मौजूद सदस्यों संदीप मित्तल, अमित मित्तल, संजीव जैन से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व ई.ओ. थे।