बहराइच।।3 गोतस्कर गिरफ्तार

बहराइच।।रुपईडीहा पुलिस ने तीन गौ तस्करो को सीमा के निकट एक गांव से गिरफ्तार कर लिया।तस्करों के पास से दो बैल भी बरामद किया गया है।उनपर आरोप है कि वह बैलों को नेपाल ले जा रहे थे।
पकड़े गए तीनो लोंगो का कहना है कि यह बैल उन्होंने ने गौशाला से खरीदा था।
कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग बैलों को भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में हैं।उन्होंने ने उप निरीक्षक हरी नाथ यादव,रबिन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल जय कुशवाहा,कांस्टेबल पी0के0 विश्वकर्मा,व सतीश कुमार की  टीम गठित कर घटनास्थल पर रवाना कर बैलों सहित भोंदू,अरमान,व लक्ष्मन को पकड़ लिया।और कोतवाली ले आये।पकड़े गए तीनो लोगों के खिलाफ मु0अ0सं0 142/2020 धारा 353,333/188 व गौ वध निवारण व पशु कुरूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बहराइच रवाना कर दिया।
दूसरी ओर गाँव के भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष लक्षी राम यादव ने गौशाला की देख रेख करने वालों तथा गांव के प्रधान बेचन लाल वर्मा पर आरोप लगाया है कि यह लोग गौवंश की बिक्री करते हैं तथा शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।
फ़िलहाल देखना दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार जो कि गौ रक्षा का दंभ भर्ती है इन लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form