बालासाहेब का बेटा ही उनका वैचारिक शत्रु।अज्जू

बस्ती, 21 अप्रैल 2020। महाराष्ट्र के पालधर में दो संतों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। स्व0 बाला साहब की आत्मा को बहुत ठेस पहुंचा होगा कि जब उन्हीं के राज्य में इस प्रकार की घटना घटित हुई। हिन्दू युवा वाहिनी संतों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी।
उक्त उद्गार हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिन्दुस्थानी ने व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में दो संतों की हत्या अत्यन्त निन्दनीय घटना है। यह भारत के इतिहास में एक काला अध्याय है। सेक्लयूरिज्म के ठेकेदार बने बैठे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जब राज्य नहीं संभाल पा रहे तो उन्हें इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के इशारे पर वहां की सरकार चल रही है और वोट बैंक की राजनीति के कारण कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सरकार जानबूझकर हिन्दुओं का उत्पीड़न कर रही है। उद्धव ठाकरे एवं उनके गृहमंत्री का यह कहना कि गलतफहमी का शिकार होने से यह घटना घटित हुई है, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय है। गलतफहमी में हत्या नहीं होती है शर्म आनी चाहिए कि सरकार को। लगभग दो सौ लोगों की भीड़ दो निहत्थे संतों को पीट रही है वह भी पुलिस की मौजूदगी में जिसने बचाने का कोई प्रयास नहीं किया।
जिला प्रभारी ने कहा कि साधू संतों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर न्याय नहीं मिला तो लॉक डाउन के बावजूद हिन्दू युवा वाहिनी हजारों साधू संतों के साथ महाराष्ट्र कूच करेगी।


अज्जू ने यह भी कहा है बाला साहेब का बेटा ही उनका सबसे बड़ा वैचारिक शत्रुहै।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form