आगन्तुक मजदूरों की व्यवस्था लगा प्रशासन
जौनपुर । वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए देश में एक माह से अधिक समय से लॉकडाउन है। ऐसे में गैर प्रांतों में जनपद के 15 हजार से अधिक मजदूर फंसे हैं। शासन के निर्देश पर इनके आने को लेकर प्रशासन संक्रमण से बचाव के लिए तैयारी तेज कर दिया है। इसके लिए जिले में अभी तक अलग-अलग तहसीलों के सौ विद्यालयों को चिह्नित किया जा चुका है। सभी विभागों को अपनी व्यवस्था के हिसाब से क्वारंटाइन स्थल पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि गैर प्रांतों से आने मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव रेणुका चैधरी ने सभी जिलों को विशेष निर्देश दिया है। प्रत्येक अस्थायी आश्रय स्थल, क्वारंटाइन कैंप में पर्याप्त मात्रा में अनिवार्य रूप से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इसके लिए पर्याप्त कमरे, साफ सुथरे कई शौचालय व स्नानागार हो, विद्युत आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छ पेयजल, संबोधन के लिए लाउडस्पीकर, अस्थायी किचेन, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था की जाए। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए बड़े भवनों को अस्थायी आश्रय स्थल बनाया जाए। कहा है कि वर्तमान में सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं। वहीं मैरिज हाल, मोटल्स, लॉज, धर्मशालाओं में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा सकता है। इन भवनों को प्राथमिकता के आधार पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिग्रहित किया जा रहा है। पूर्व के आश्रय स्थल को सैनिटाइज करके उपयोग में लिया जाए