कोरोनाग्रस्त क्षेत्रों में बीमार पुलिसकर्मियों की डियूटी न लगायें-डीजीपी
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाइन ड्यूटी पर ना लगाएं। 55 वर्ष की आयु के ऊपर के कर्मियों का बीमारी का पूर्व इतिहास होने पर ड्यूटी ना कराएं।ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराएं। अवस्थी के इस फरमान के यूपी पुलिस के जवानों मे उत्साह आ गया है।