बस्ती 01 अप्रैल 2020, सू.वि., जिला अस्पताल में कार्यरत वार्ड महिला को घर में न घुसने देना मकान मालिक को पड़ा महंगा। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मकान मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश।
कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के तहत कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को पूरा संरक्षण देते हुए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि उनके साथ किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
आज शाम को जिला अस्पताल में कोरेंटाइन वार्ड एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को वार्ड महिला मानवी ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि मकान मालिक उसको अपने घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। इसके कारण उसको रहने की समस्या हो गई है।
जिलाधिकारी ने ऐसे सभी मकान मालिकों को चेताया है कि वह कोरोना वायरस से लड़ रहे अधिकारी कर्मचारियों को पूरा सहयोग तथा सुनिश्चित करें कि उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मकान मालिक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया और वार्ड महिला को आश्वस्त किया कि उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जायेंगी।