अनुदान के नाम पर बड़ा खेल

 


नगर पंचायत बभनान में एक हजार रुपए अनुदान देने में भी बड़ा खेल सामने आया है। सभासदों ने अपने 67 चहेतों को दो-दो किस्त दिला दी। इसका खुलासा होने पर जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा ठेला, रिक्शा, गुमटी, फेरीवाले, पल्लेदार, पटरी दुकानदार और दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की तो नगर पंचायत बभनान
ने आनन-फानन में सभासदों द्वारा दी गई सूची जिला प्रशासन को बिना सत्यापन के भेज दी। सूत्रों से पता चला है कि अब तक नगर पंचायत बभनान ने 1634 लोगों की सूची भेजी है। जिसमें 909 लाभार्थियों के खातों में एक-एक हजार रुपए का अनुदान आ चुका है।
   जिला प्रशासन द्वारा सूची का सत्यापन किया गया जिम्मेदारों के होश उड़ गए। पता चला कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा 67 लोगों का नाम दोबारा भेजा गया है। करीब सात सौ जरूरतमंदों को तिनका भी नहीं मिला लेकिन वहीं 67 लोगों को दो-दो किस्त जरुर मिल गई। खुलासा होते ही जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी नोटिस जारी कर गलती सुधारने की मोहलत दी गई है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form