अधिक कीमत लेने पर दुकानदार को भेजा जेल
जौनपुर। लाॅकडाउन के दरम्यान ग्राहको को अधिक दामों को समान बेचने वाले सावधान हो जाईए नही तो अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। आज एक ऐसे ही मुनाफाखोर को डीएम के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । दुकानदार की गिरफ्तारी होते हुए मुनाफाखोर और जमाखोरो में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर हो रहे राशन वितरण का जायजा लेने के लिए नगर के मातापुर दुकान पर गये थे। वहां कोटेदारो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पैदल ही लाइनबाजार की तरफ चल दिये। रास्ते में एक व्यक्ति चीनी खरीदकर वापस लौट रहा था डीएम ने उससे हालचाल लेने के बाद पुछा कि चीनी कहा से खरीदे हो और कितनी कीमत पर मिला तो उसने बताया कि लाइनबाजार चैरामाता मंदिर के सामने की दुकान से 40 रूपये में। इतना सुनते ही डीएम का तेवर तल्ख हो गया उन्होने लाइनबाजार थानेदार को तत्काल उस दुकानदार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया तथा डीएसओ को चीनी का अधिक वसूलने का मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। आदेश मिलते ही पुलिस उसे गिरफ्तार करके हवालात में डाल दिया।