अच्छी उपज के लिए किसान वैज्ञानिक विधि अपनाए

बस्ती, 17 अप्रैल 2020 सू०वि०, राजस्व परिषद के निर्देशानुसार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सदर ब्लाक के कृष्णा भगवती गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराया। इस अवसर पर तहसीलदार पवन जायसवाल, सांख्यिकी निरीक्षक, लेखपाल अनिल कुमार तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग के द्वारा ब्लॉक, तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है और इससे शासन को अवगत कराया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है।
उन्होंने बताया कि खेत का क्षेत्रफल 0.610 हेक्टेयर है तथा इसमें छिटकौवा विधि से बुवाई की गई है। खेत की जुताई ट्रैक्टर से की गई है। संबंधित किसान को यह सुझाव दिया गया है कि वह गेहूं की बुवाई मशीन से कराएं ताकि उपज अच्छी हो।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव तथा ग्राम प्रधान महेंद्र प्रताप भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form