अच्छी सोच।।अम्बा क्लब ने750 लोगो को भोजन कराया

टीम ने 750 लोगों को कराया भोजन
जौनपुर। मां अम्बा क्लब के तत्वावधान में महादेव टीम खरका कालोनी द्वारा जरूरतमन्दों को लगातार भोजन कराने का कार्य किया जा रहा है। बीते शनिवार से शुरू हुआ यह सेवा कार्य रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को लाइन बाजार पुलिस की देख-रेख में मतापुर व कलीचाबाद के 250 लोगों को भोजन कराने वाली यह संस्था रविवार को 500 लोगों को भोजन करायी।  उपरोक्त संस्थाओं द्वारा यह नेक कार्य थानाध्यक्ष लाइन बाजार दिनेश चन्द्र पाण्डेय के निर्देश एवं पुलिस के जवानों की देख-रेख में किया जा रहा है। इस नेक कार्य के सहयोगी के रूप में अध्यक्ष हेमन्त श्रीवास्तव, महासचिव मनोज शुक्ला, युवा समाजसेवी अमित सिंह बण्टी, हरिओम भारद्वाज, रजनीश शुक्ला, रोहित, रूद्र, छोटू, विकास, संजीव सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, सुधीर सिंह, सुनील शर्मा, पवन पटेल, आशू पाण्डेय, धर्मवीर यादव, कृष्ण मोहन पाण्डेय, अजय सिंह, सर्वजीत यादव आदि प्रमुख रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form