बस्ती डाक विभाग द्वारा मेल मोटर वैन के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं जिसमें प्रमुख रूप से दवाईया है का वितरण स्पीट पोस्ट एवं पार्सल के माध्यम से जरूरतमंद ग्राहको को पहुॅचाया जा रहा है। उक्त जानकारी बस्ती मण्डल के अधीक्षक पारस नाथ ने दी है। उन्होने बताया कि दवाईयों का पार्सल 17 अप्रैल को लखनऊ से चला था, जिसे उसी दिन देर शाम 10.30 बजे उसके ग्राहक को उपलब्ध करा दिया गया।
उन्होने बताया कि इसके पूर्व ग्राहको को माइक्रो एटीएम की सुविधा लाकडाउन प्रारम्भ होने के समय से ही ग्राहको को दी जा रही है। इसके द्वारा अभी तक 6977 खाताधरको को रू0 01 करोड़ 26 लाख 47 हजार 318 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होने बताया कि शहर एवं गाॅव में किसी भी बैंक में खाता होने पर जो आधार कार्ड से लिंक हो उसके ग्राहक को डाकिया भुगतान कर रहा है।
उन्होने बताया कि मण्डल के तीनों जिलों के सभी डाकघरों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए लाकडाउन के मानको का शतप्रतिशत अनुपालन करें। सामाजिक दूरी बनाये रखे, साफ-सफाई पर ध्यान दे तथा सभी लाभार्थियों को भुगतान करना सुनिश्चित करें।