बस्ती 23 अप्रैल 2020 सू०वि० कोराना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान जनपद स्तर पर टेली कनसल्टेन्सी के माध्यम से चिकित्सको से बिमारी एवं ईलाज के संबंध में टेलीफोन पर परामर्श लिया जा सकता है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि वरिष्ठ परामर्शदाता (सर्जन) डाॅ0 आनन्द ओझा मो0नं0-9026631686, डाॅ0 विजय कुमार तिवारी मो0नं0-9559673537, डाॅ0 एचआर वर्मा मो0नं0-9450353693 (सभी सर्जन) से सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि बाल रोग के संबंध में डाॅ0 एके गुप्ता मो0 नं0-9450570880, डाॅ0 विनोद कुमार मिश्रा मो0नं0-9415847353, डाॅ0 पीके चैधरी मो0नं0-9161560380, डाॅ0 सरफराज नवाज खाॅन मो0नं0-9125121150 तथा डाॅ0 नवल किशोर वर्मा मो0नं0-9450553995 से सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि चर्म रोग के लिए डाॅ0 रामप्रकाश मो0नं0-9415833616, हड्डी रोग के लिए डाॅ0 दिलीप कुमार गुप्ता मो0नं0-9415487371 तथा डाॅ0 रामचन्द्र मो0नं0-9415069473, फीजीशियन डाॅ0 राम जी सेानी मों0 नं0-9648727238, डाॅ0 विवेक गौरव सचान मो0नं0-9889680621, ईएनटी सर्जन डाॅ0 एसएस कन्नौजिया मो0नं0-7310477573, गैर संचारी रोग डाॅ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव मो0नं0-9415037391, एचआईवी एड्स डाॅ0 रश्मी श्रीवास्तव मो0नं0-7755830869, होम्योपैथी डाॅ0 वीके वर्मा मो0नं0-9415163328, यूनानी डाॅ0 जुनैद अहमद खाॅन मो0नं0-9415669897 तथा आयुर्वेद के लिए डाॅ0 एससी चैधरी मो0नं0-9450869143 से उनके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर परामर्श लिया जा सकता है।
उन्होने बताया कि इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा भी डाक्टर पंकज मो0नं0-9936611699, डाॅ0 पीपी मिश्रा मो0नं0-8960557055, डाॅ0 वीएल कन्नौजिया मो0नं0-8765186836, डाॅ0 आरके सिंह मो0नं0-9935771690, डाॅ0 एमके सिन्हा मो0नं0-9415037007, डाॅ0 पीएन सिंह मो0नं0-7651878483, डाॅ0 डीके गुप्ता मो0नं0-9415069533, डाॅ0 आसिम फारूकी मो0नं0-7376259755 से भी उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर बिमारी एवं इलाज के संबंध में परामर्श लिया जा सकता है।