अब कुदरहा में भी कोरोना का इलाज होगा

बस्तीः कोरोना वायरस के संक्रमण से भयभीत जनपदवासियों के लिये बड़ी खबर है। 30 बेड वाला सीएचसी कुदरहा अब कोरोना मरीजों का इलाज करेगा। अस्पताल को सुसज्जित करने के साथ ही यहां तैनात मेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया है। इलाज के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से उन्हे अवगत कराया जा चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी मुंडेरवा को पहले ही लेवल 1 का अस्पताल बनाकर वहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

शासन के निर्देश पर सामान्य कोरोना मरीजों को लेवल 1 अस्पतालों में रखा जाएगा। गंभीर मरीजों को लेवल 2 व 3 के अस्पताल में रेफर किया जाएगा, जहां वेंटिलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक सेवाएं होंगी। ये सुविधाएं मेडिकल कॉलेज कैली में मुहैया कराई जा रही हैं। ज़िले में सीएचसी मुंडेरवा के अलावा तीनों मिनी पीआईसीयू कुदरहा, हर्रैया व गौर सीएचसी को लेवल 1 के अस्पताल में कन्वर्ट किया जाना है।

स्टॉफ को किया जा रहा प्रशिक्षित
सीएचसी कुदरहा में तैनात सभी मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल सहित सभी कर्मियों को एनएमटीसी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक डॉ. आफताब रज़ा ने बताया की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य इलाज की गाइड लाइन की जानकारी देनी है। इसके बाद स्टॉफ खुद को सुरक्षित रखकर इलाज कर सकेंगे।

ज़िले में अब तक नौ कोरोना मरीज
ज़िले में अब कुल नौ लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गये हैं। यह सभी तुरकहिया निवासी कोरोना पॉज़िटिव मृतक हसनैन के करीबी बताए जाते हैं। अब तक 195 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिसमे से 171 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form