आर्थिक तंगी से दुखी किशोरी ने शादी से पूर्व दिया जान!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर में गुरुवार की सुबह 9 बजे एक किशोरी ने सई नदी के पुल से कूदकर जान दे दी।आस पास के लोगों ने जब तक बचाने का प्रयास किया किशोरी ने दम तोड़ दिया था।किशोरी की पहचान महिमा पुर निवासी (नाम बताना उचित नहीं) के रूप में की गई है। घटना सांगीपुर थाना क्षेत्र के घुइसरनाथ धाम की है। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे सई नदी पर बने बड़े पुल पर पहुंची महिमापुर निवासी किसान की बेटी ने कूद कर आत्महत्या कर ली। लॉक डाउन के चलते सड़क पर एक्का-दुक्का लोग ही दिखते हैं उसके बाद भी उसके कूदने के तुरन्त बाद आस पास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। किंतु जब तक ग्रामीण उसे निकालकर बाहर लाते किशोरी ने दम तोड़ दिया था। मौके पर पहुचे घुइसरनाथ चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस लड़की की शादी घर वालों की रजामंदी से तेलियानी गांव के एक युवक से तय की गई थी किंतु आर्थिक तंगी के कारण घर वाले अभी शादी के लिए राजी नही थे जबकि लड़के वाले लगातार शादी करने का दबाव बना रहे थे।इन्ही सब कलह से तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर लिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर हकीकत खंगालने में जुटी पुलिस के सामने चुनौती यह है कि क्या घर वाले जो कहानी बता रहे हैं वही सही है या इस मौत के पीछे कोई और वजह है।