संत कबीर नगर संवाददाता | गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविद्यालय के संरक्षक समाजसेवी उदय राज तिवारी ने जनपदवासियों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउन लोड करने की अपील किया है। उन्होने कहा है कि इस एप द्वारा हमे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर तत्काल सूचना प्राप्त हो जाती है।
उन्होने बताया कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों द्वारा जनमानस में इस एप को डाउनलोड करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रोड पर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होने सभी नागरिको से अपील किया है कि वे जल्द से जल्द इस एप को वे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।