कवरिया सघ ने अन्न बैंक हेतु डीएम को सोपे पत्र





बस्ती। बस्ती कावरिया संघ चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन  को देखते  हुये गरीबों में वितरण के लिये    जिलाधिकारी को भूजा, चना, नमकीन, सरसो तेल, मसाला, नमक आदि वितरण के लिये सौंपा। ट्रस्ट के प्रान्तीय अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने खाद्यान्न बैंक को गरीबों के लिये वितरण हेतु सामग्री देेते हुये कहा कि जितना संभव हो सकेगा मदद किया जायेगा। संकट की इस घडी में बस्ती कावरिया संघ दीन दुखियों के साथ है।
नन्द किशोर साहू ने बताया कि बस्ती कावरिया संघ चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से  पदाधिकारी और सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर गरीबों की मदद कर रहे हैं जिससे कोई व्यक्ति या परिवार भूख से न मरने पाये।
जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टेªट परिसर में बनाये गये खाद्यान्न बैंक में सामग्री भेंट करते समय मुख्य रूप से संजय जायसवाल, अजय चौधरी, विमल पाण्डेय, रमेश गुप्ता, जितेन्द्र यादव, भल्लू, सोनू गुप्ता आदि शामिल रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form