सद्भावना कक्लब द्वारा राशन का वितरण

गरीबों को राशन वितरित किया
जौनपुर। सद्भावना क्लब द्वारा गरीब, असहाय लोगों में गुरूवार को पुनः राशन वितरित किया गया। संस्थाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू की अध्यक्षता में रसूलाबाद, शकरमंडी, पदुमपुर, हरखपुर, पुरानी बाजार, सब्जी मंडी, दिलाजाक ,बदलापुर पड़ाव, बड़ी मस्जिद, महंगूपुर, धर्मापुर आदि क्षेत्रों में 145 लोगों को राशन वितरित किया गया। जिसमें आटा-5 किग्रा, चावल-2.5 किग्रा, आलू-2.5 किग्रा, अरहर दाल-500 ग्राम, चीनी-500 ग्राम, नमक-1 पैकेट, हल्दी-1 पैकेट, मसाला-1 पैकेट, चायपत्ती-1 पैकेट, सरसो तेल-200 ग्राम प्रत्येक व्यक्ति वितरित किया गया।  अध्यक्ष-श्रवण कुमार साहू, सचिव-सुधीर कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष-आशीष गुप्ता तथा चंद्रशेखर गुप्ता, आशुतोष शर्मा, चंद्रेश मौर्य आदि ने   घर-घर जाकर जरूरतमंदों में राशन वितरण किया, तथा लोगों को सोशल डिस्टनसिंग की सलाह दी और बताया कि हमेशा की तरह ये बुरा वक्त भी गुजर जाएगा, जरूरत है थोड़ा धैर्य रखने की, खुद को एवं दूसरों को भी सुरक्षित और स्वस्थ रखें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form