बहराइच,सोशल डिस्टेंसिग से हुआ खाद्यन्न वितरण

बहराइच 02 अप्रैल। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य उपायों को लागू करने के उद्देश्य से जनपद में 14 अप्रैल तक प्रभावी लाकडाउन के दृष्टिगत जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की गयी थी। खाद्यान्न वितरण के दूसरे दिन अपरान्ह 04ः00 बजे तक जनपद बहराइच के कुल राशन कार्ड धारकों 687114 के सापेक्ष कुल 244605 कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया जिसमें निःशुल्क श्रेणी के राशन कार्ड धारकों की संख्या 122078 है। जनपद बहराइच में अन्त्योदय सहित निःशुल्क श्रेणी के राशन कार्डों की संख्या 301913 है। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण की रैंकिग में जनपद तीसरे स्थान पर रहा।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के अन्त्योदय कार्डधारकों, मनरेगा के सक्रिय जाबकार्ड धारकों व श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों तथा नगरीय क्षेत्र के अन्त्योदय कार्डधारकों, नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मज़दूर तथा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जबकि शेष कटेगरी के राशन कार्डधारकों को पूर्व व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।
                     


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form