942 को ठहराया गया आश्रय स्थलों में

942 व्यक्ति को रैन बसेरों में ठहराया गया
   जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आश्रय स्थलोंध्रैन बसेरो में रुके व्यक्तियों का प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है जिसके क्रम में 08 अप्रैल   तक तहसील बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 191 लोग हैं, इसी प्रकार सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज में 141, शाहगंज तहसील के सर सैयद इंटर कॉलेज में 94, मछलीशहर के बिहारी इंटर कॉलेज में 53, सर्वजन इंटर कॉलेज में 38, केराकत तहसील के शिवमूर्ति इंटर कॉलेज में 05, मड़ियाहूं के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में 25 तथा सदर तहसील के मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में 126, प्रसाद कॉलेज में 67, मोहम्मद हसन आईटीआई कॉलेज में 78, माँ दुर्गा सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में 96, ग्रामोदय इंटर कॉलेज गौराबादशाहपुर में 28 कुल 942 व्यक्ति को आश्रय स्थलों एवं रैन बसेरों में ठहराए गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form