बस्ती।।कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में महिलाओं के लिए डिलेवरी की सुविधा शुरू कर दी गयी है। उक्त जानकारी सीएमएस महिला चिकित्सालय बस्ती ने दी है। उन्होने बताया कि प्रत्येक दिन डाक्टर एंव स्टाफ की डियूटी लगा दी गयी है। प्रत्येक दिन डाक्टर एवं स्टाफ की डियूटी आगामी 09 मई तक के लिए लगा दी गयी है ।
उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने महिला चिकित्सालय में डिलेवरी की सुविधा प्रारम्भ करने के लिए सीएमएस को निर्देशित किया था। इस क्रम में सीएमएस ने डियूटी का रोस्टर जारी कर दिया है।