8000 इंडिया मार्को की होगी रिपेरिग

आठ हजार हैण्डपंप हैण्डपंपों की होगी रिपेयरिंग  
जौनपुर । जिले में आगामी गर्मी के दिनों में जलापूर्ति की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में खराब पड़े कुल आठ हजार हैंडपंपों को चिह्नित किया गया है। ये पानी नहीं दे रहे हैं। 14 वें वित्त के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा इनकी मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया जा चुका है। जिले में कुल 1749 ग्राम पंचायतों हैं। जिसमें कुल 3384 गांव हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी करीब 45 लाख है। इसमें हैंडपंपों की संख्या करीब एक लाख के करीब है। इसमें करीब आठ हजार खराब पड़े हैं। जिनका मरम्मत ग्राम पंचायतों द्वारा ब्लाक पर तैनात आरईएस व सिचाई विभाग के जेई से अनुमोदन कराकर कराना है। कुछ स्थानों पर इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form