पांच हजार खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर यादव द्वारा कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए देश में चल रहे लॉक डॉउन में मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के गांव में गरीब, असहाय लोगों को जीवनयापन के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांव में दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे राशन ,चावल , आटा ,आलू ,तेल आदि सामानों का पैकेट बनाकर लोगों की मदद में आगे आकर सहयोग शुरू किया है । उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब असहाय मजबूर व्यक्ति को भूखा सोने न पाए जिसकी पहल प्रारम्भ की जा चुकी है। यह सहयोग वितरण किया जा रहा है । इसी के साथ उनके द्वारा लोगो से लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने , एक दूसरे से उचित दूरी बनाने , साफ -सफाई के लिए भी सजग रहने का अनुरोध भी किया गया । इस कार्य में मनोज सिंह , सन्तोष यादव , राजेश यादव , सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट सहित सहयोग कर रहे है ।