372 सालों में इतनी लंबी अवधि के लिए पहली बार बंद हुआ ताज़महल


372 सालों में पहली बार इतने लंबे वक्त के लिए हुआ बंद ‘ताजमहल’

नई दिल्ली 

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इस वक्त ताजमहल भी बंद है। 372 साल बाद पहली बार इतने लंबे समय के लिए ताज बंद हुआ है। ताजमहल के साथ फतेहपुर सीकरी और आगरा किला समेत सभी स्मारकों को बंद किया. वैश्विक महामारी करुणा से निपटने के लिए संपूर्ण देश सतर्कता बरत रहा है उसी का परिणाम है कि पूरे देश में तेज 2:00 से 3:00 में जाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारें पूरी जद्दोजहद किए हुए हैं ।ज्यादा उम्मीद है कि शीघ्र ही करना पर काबू पा लिया जाए

 

 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form