बहराइच 09 अप्रैल। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में लागू लाॅकडाउन से प्रभावित अपंजीकृत श्रमिकों तथा ऐसे असहाय व्यक्ति जिनके पास अपने व अपने परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था नहीं है की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चिन्हित 287 लोगों के खातों में रू. 01-01 हज़ार प्रति व्यक्ति की दर से भेजने की कार्यवाही का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कोषागार पहुॅच कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति मौजूद रहे।