1मई को मोमबत्ती के आलोक में हक़ मांगेंगे शिक्षणेत्तर कर्मचारी

*मोमबत्ती जलाकर 1 मई को विरोध प्रदर्शन करेंगे प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारी: विजय*
◾◾
बस्ती। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के *प्रदेशीय मंत्री विजय कुमार द्विवेदी* ने कहा है कि कोविड-19 के नाम पर कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते को फ्रिज करने का निर्णय अलोकतांत्रिक है। सरकार के इस निर्णय के *विरोध में प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिनांक 1 मई 2020 को श्रमिक दिवस के अवसर पर सायं 7 बजे अपने घर के बाहर मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।* श्री द्विवेदी ने अपील किया है कि बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के कर्मचारी भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंकर कार्यक्रम को सफल बनायें। 
            उन्होंने कहा कि *हम सरकार को एहसास कराएंगे कि शिक्षणेत्तर कर्मचारी समय आने पर किसी भी अंधकार को दूर करने में सक्षम*  होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form