बस्ती 08 अप्रैल 2020, सू.वि., जिले के 01 लाख 76 हजार उज्जवला योजना के लाभार्थियों को तीन मुफ्त एलपीजी सिलेण्डर दिया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि यह सुविधा अप्रैल, मई एवं जून माह के लिए अनुमन्य है, परन्तु लाभार्थी 31 मार्च 2021 तक इसका लाभ ले सकेंगे।
उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत लाभार्थी के खाते में रीफिल का निर्धारित खुदरा मूल्य की धनराशि भेजी जायेंगी, जिसका भुगतान वे घर पर सिलेण्डर पहुॅचने पर करना होगा। एक माह में केवल एक ही गैस सिलेण्डर निःशुल्क दिया जायेंगा। अगले महीने में उसी उपभोक्ता के खाते मे पैसा भेजा जायेंगा, जिसने अप्रैल माह में निःशुल्क रीफिल का लाभ लिया हो।
उन्होने बताया कि 03 एवं 04 अप्रैल को उपभोक्ताओं के खाते में धनराशि भेजी गयी है। ऐसे उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर आयल कम्पनी द्वारा एसएमएस भेजा जायेंगा। सिलेण्डर के डिलेवरी के समय उपभोक्ता अपना ओटीपी नम्बर हाकर को बतायेंगे, तभी उन्हें गैंस प्राप्त होगी। गैंस सिलेण्डर लेकर उपभोक्ता भुगतान करेंगे।