- नाथनगर ब्लाक क्षेंत्र के महुली खास गांव के है तीनों युवक - ग्राम प्रधान महेश यादव
रिपोर्ट केदार नाथ दूबें
संतकबीरनगर संवाददाता कौटिल्य का भारत। गुजरात प्रांत के राजकोट में अपने परिवार के भरण पोषण के लिए घर से लगभग छ: माह पूर्व मजदूरी करने गये नाथनगर ब्लाक क्षेंत्र के महुली खास निवासी तीन युवकों ने देश में कोरोना वायरस के चलते लगे लाकडाउन के कारण मजदूरी न कर पाने के कारण किसी तरह मोटर साईकिल से गुजरात प्रांत के राजकोट से 14 अप्रैल को चल कर सोलह सौ किलो मीटर की दूरी तय कर गुरूवार को रात नौ बजें अपने घर महुली पंहुचे और तीनों युवकों के घर पहुंचने की सूचना उनके परिजनों ने ग्राम प्रधान महुली महेश यादव को दी सूचना के बाद ग्राम प्रधान गजरात से आये तीनों युवकों के बारे में तत्काल सूचना तहसील प्रशान को देते हुए तीनों युवकों को उनके परिजनों से दूर रहते हुए अलग रहने की सलाह दी । सूचना के बाद तहसील प्रसाशन हरकत में आते हुए शुक्रवार को हल्का लेखपाल विवेका नन्द पाण्डेय को गुजरात से आये तीनों युवको अतुल कुमार पुत्र इन्द्र जीत , बलिराम पुत्र तीजू व प्रिंस पुत्र शम्भू के घर भेंज कर उन्हें तत्काल धनघटा स्थित क्वार्रिटाइन सेंटर भेंजने का निर्देश दिया । तहसील प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को सबह महुली पहुंचे हल्का लेखपाल विवेका नन्द पाण्डेय ग्राम प्रधान महेश यादव के साथ गुजरात प्रांत से आये तीनों युवकों के घर पहुंच कर उनके परिजनों से बात कर तीनों युवकों को धनघटा स्थित क्वार्रिटाइन सेंटर भेंज दिया । ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल ने बताया कि तीनों युवक गुजरात के राजकोट से मोंटर साईकिल से चल कर आये थे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उच्चधिकारियों के निर्देश पर तीनों युवको को क्वार्रिटाइन सेंटर में भेंजा जा रहा है । 14 दिन वहां रहने के बाद स्वास्थ्य परिक्षण के बाद उन्हें उनके घर भेंज दिया जायेगा ।