ट्रक दुर्घटना ड्राइवर खलाशी गम्भीर रूप से घायल

ट्रक पलटने से ड्राइवर खलासी घायल
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के आजाद नहर में अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से  ड्राइवर  गम्भीर रूप से घायल हो गया।  खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर बीती रात  14 टायर वाला खाली ट्रक बीच रास्ते में पड़ने वाली आजाद नहर में असन्तुलित होकर पलट गई। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल व परिचालक को मामूली चोट बताई का रही है। जबकि खलासी बाल-बाल बच गया। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर इलाज चल रहा है। बताते है कि  ट्रक मालिक जोगिंदर की 14 टायर ट्रक चालक जियालाल यादव, परिचालक सन्तोष व खलासी बसन्त के साथ शाहगंज से खाद्य सामाग्री लादकर बिहार छोड़कर वापस शाहगंज के लिए खाली ट्रक लेकर लौट रहे थे। अभी उक्त मुख्य मार्ग के बीच रास्ते में पहुँचे ही थे कि रविवार की बीती रात लगभग 2 बजे मुख्य मार्ग पर आजाद स्थित शारदा सहाय खण्ड 24 में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। और परिचालक को मामूली चोट बताई जा रही है।जबकि खलासी बाल-बाल बच गया। किसी तरह खलासी घटना की सूचना ट्रक मालिक को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे ट्रक मालिक ने घायल चालक परिचालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form