ट्रक घुषी घरमे पति मरा पत्नी घायल

ट्रक घर में घुसी पति की मौत,पत्नी गंभीर
जौनपुर। शाहगंज कस्बे के फैजाबाद मार्ग पर स्थित रेलवे कालोनी के निकट ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर घर में घुस गयस जिसकी चपेट में आने से पति की मौत हो गयी तथा पत्नी बुरी तरह घायल हो गयी। बताते है कि बीती रात   11 बजे 40 वर्शीय रंजीत साहू   पुत्र राम विलास साहू निवासी फैजाबाद रोड अपने घर के बाहर पत्नी के साथ बैठा था। इसी दौरान फैजाबाद की तरफ से आ रही खाद लदी ट्रक का अगला टायर फट गया। इसके चलते वह अनियंत्रित होकर पति-पत्नी को रौंदते हुये पलट गयी। इस हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें पड़ोसियों की मदद से चिकित्सालय ले जाया गया जहां रंजीत को मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही पत्नी का उपचार किया जा रहा है। उधर ट्रक ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form