सब्जियों का दाम आसमानपर

जौनपुर। प्रशासन ने सब्जियों के दाम तय कर दिए हैं और फुटकर दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे इससे ज्यादा रेट पर नहीं बेचेंगे। लेकिन दुकानदार ग्राहकों से मनमाना दाम ले रहे हैं। शिकायत के बावजूद प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रहा है। केराकत में आलू का थोक भाव 95 रुपये से लेकर सौ रुपए पसेरी तक है। लेकिन दुकानदार ग्राहकों को डेढ़ सौ से पौने दो सौ रुपए पसेरी तक में बेंच रहे हैं। इसी प्रकार प्याज का थोक भाव 28 रुपये है लेकिन इसे 35, करैला 60 के बदले 80, टमाटर 20 के बदले 40 से 50, भिन्डी 40 के बदले 80 रुपये किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। सरायबीरु गांव के संजय सोनकर की शिकायत है कि तहसील प्रशासन से शिकायत की जा रही है लेकिन प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रहा है। यही वजह है कि लोग सीधे सब्जी मंडी की ओर भाग रहे हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हो रही है।  एसडीएम चन्द्रप्रकाश पाठक को कुछ समय के अन्तराल पर उनके सीयूजी नम्बर पर दो बार फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form