बस्ती, 29 मार्च 2020 सू0वि0। आज दिनांक 29.03.2020 को बस्ती जनपद में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जनपद में लाक डाउन के फलस्वरूप पशु आहार के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों को बंद किए हुए थे जिसकी सूचना पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 तिवारी द्वारा दुकानदारों को पास जारी करके खुलवाया, जिससे पशुपालकों को पशुओं के लिए भूसा, दाना प्राप्त हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुओं के लिए पशु आहार को लाने व ले जाने में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि में क्रेता एवं विक्रेता को नियमानुसार छूट प्रदान किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निम्न दुकानदारों को पास निर्गत किया गया है-
1. सुरेंद्र कुमार चौधरी पुत्र बसंत चौधरी
पता-गड़गोड़िया सरयू नहर कॉलोनी, बस्ती
मोबाइल नंबर-9454007890
2. बैजनाथ गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता
पता-रौता चौराहा, बस्ती
मोबाइल नंबर-9415711723
3. हीरालाल गुप्ता
पता-गांधी नगर, बस्ती
मोबाइल नंबर-9616772000
4. शगुन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड
पता-बरगदवा (बांसी रोड), बस्ती
मोबाइल नंबर-9453646082
5. गुप्ता खाद भंडार एवं पशु आहार केंद्र
पता-रौतापार, विकास खंड-बनकटी
मोबाइल नंबर-9794894314
दुकानदारों को जनपद के विकासखंडवार पास जारी किया गया है। पशुपालक अपनी सुविधानुसार दुकानदारों से उचित मूल्य पर पशु आहार प्राप्त कर सकते हैं। पशु आहार से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के मो0नं0 9415278493 पर सम्पर्क किया जा सकता है