माघ्यमिक शिक्षक भी अपना एकदिन का वेतन करे दान-,संजय द्विवेदी

 

सन्तकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि बस्ती मंडल के सभी शिक्षकों से कोरोना वायरस के संक्रमण पीड़ितों की सहायता के लिए एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है। मंडलीय मंत्री श्री द्विवेदी ने यह भी कहा है कि इसकी शुरुआत स्वयं मार्च माह के वेतन से कटौती के साथ कराएंगे।

             श्री द्विवेदी ने कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जनपद के शिक्षकों को मार्च माह का वेतन बिना बिल पास किए ही जनवरी माह के वेतन वितरण के आधार पर दे दिया जाए। मुख्यमंत्री की तरफ से घोषित लाकडाउन के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों व विद्यालयों में वेतन पटल से संबंधित कर्मचारी नहीं आ रहे हैं,जिसके कारण शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। 

        उन्होंने बताया कि बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक व वित्त एवं लेखा अधिकारी से अनुरोध किया है कि मार्च माह के वेतन का भुगतान जनवरी के वेतन बिल के आधार पर बिना बिल पास किए ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से कर दिया जाए। उन्होंने यह भी अपील की है कि करोना वायरस महामारी से बचाव के लिए शिक्षक लाकडाउन के नियम और शर्तों का पालन करें और किसी भी दशा में अपने घरों से ना निकले।  जान है तो जहान है इसलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

        उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह के अनुसार सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय अपना वेतन बिल तैयार रखें। विद्यालय द्वारा नामित कोई एक व्यक्ति दिनांक 31 मार्च से 4 अप्रैल के मध्य कार्यालय आकर बिल की प्रिंट आउट लेकर जमा करेगा, ततपश्चात 6 अप्रैल को बिल ट्रेजरी में जमा कराया जाएगा। वेतन 7 अप्रैल तक खातें में जायेगा।

        

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form