कोरोना से लड़ने के लिए भारत को 3.80 करोड़ मास्क और 62 लाख पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट चाहिए। इसके अलावा बहुत बड़ी तादाद में वेंटीलेटर, आईसीयू मॉनीटर, जाँच उपकरण और दूसरी चीजों की ज़रूरत है।
समाचार एजेन्सी रॉयटर्स ने यह ख़बर दी है। उसने कहा है कि इनवेस्ट इंडिया ने वेंटीलेटर, आईसीयू मॉनीटर, प्रोटेक्टिव उपकरण, जाँच उपकरण और मास्क वगैरह के लिए 730 कंपनियों से संपर्क किया है। इनमें से 319 कंपनियों ने दिलचस्पी ली है और जवाब दिया है।