जौनपुर। कोरोना से आमजनों को बचाने को लेकर चल रही तैयारियों के बीच आगे की सभी तैयारियां मानों थम गई हैं। कुछ इसी तरह दिव्यांगों को यूनिक आइडी मुहैया कराने की योजना धरी की धरी रह गई। दिव्यागों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए यूनिक आइडी कार्ड देने की तैयारी की गई थी। इसे मार्च तक सभी को अनिवार्य रूप से देना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच इस महत्वपूर्ण योजना को बीच में ही रोकना पड़ा। अब अप्रैल महीने तक इसे पूर्ण कराने की बात कही जा रही है। आइडी पर मौजूद चिप पर सारी जानकारी उपलब्ध होने की वजह से दिव्यांगों को कार्यालयों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सकेगा। दिव्यांगों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करने व विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किए जाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से यूडीआइडी कार्यक्रम शुरू किया, जिसे अब बीच में ही रोकना पड़ा है। स्मार्ट कार्ड में दिव्यांगों की समस्त जानकारी होगी। इतना ही नहीं इस पहल से दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर किसी प्रकार की धांधली भी नहीं की जा सकेगी। कहीं भी स्वैप करने पर कार्डधारक की समस्त जानकारी कुछ ही क्षण में मिल जाएगी