सन्तकबीरनगर। कोरोना संक्रमण के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी लाकडाउन होने के कारण शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन बिल नही निकल पा रहा है। बिल ना निकलने के कारण जनपद के राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षणेतर कर्मचारियों को समय से वेतन नही मिल पायेगा। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को ईमेल व वाटशाप से पत्र भेजकर वेतन भुगतान हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। वित्त विहीन विद्यालय के शिक्षकों को भी मानदेय देने हेतु निर्देश जारी किया जाय। उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा है कि समय से वेतन भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों को लिखें पत्र में श्री द्विवेदी ने कहा है कि राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का भुगतान हेतु बिल नही निकल पा रहा है। जनपद के शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के बकाया एरियर का भुगतान भी नही हो पा रहा है। मार्च माह में भुगतान नही हुआ तो कठिनाई बढ़ जायेगीं।
उन्होंने कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्णय के आलोक में श्विंध्याचल सिंह, प्रवक्ता श्री सीता राम इंटर कालेज, सिरसी का वेतन भुगतान कराया जाय। महेश राम पूर्व प्रधानाचार्य श्री सीताराम इंटर कालेज सिरसी का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण कार्यवाहक प्रधानाचार्य का वेतन कदापि निर्गत ना किया जाय।
उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्णय के आलोक में हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज के शिक्षक उदयभान सिंह को प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कराकर वेतन भुगतान की कार्रवाई की जाय। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन, जीपीएफ भुगतान की लंबित पत्रावली उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत किया जाय। जनपद के व्यवसायिक शिक्षकों का नवम्बर माह से बकाया मानदेय भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।