झाड़ियों में अधेड़ की लाश मिली,पेट्रोल पंप मैनेजर पर पुलिस का शक

झाड़ियों में मिला अधेड़ का रंक्त रंजित शव
जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर के निकट पेट्रोल पम्प के पीछे झाड़ियों में रंक्तरंजित अधेड़ की लाश देखे जाने से   ग्रामीणों में खलबली मच गयी। बताते हैं कि  सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर निवासी 45 वर्शीय रामनाथ शर्मा   पुत्र राम लखन की नाई की दुकान सराय मोहिउद्दीन पुर बाजार में है। खाली समय में वह पेट्रोल पम्प पर भी काम कर जीविका चलाता था। बीते दो दिनों से पेट्रोल पम्प पर जाने की बात कह कर निकला परंतु वापस नहीं लौटा परिवार वालो ने काफी खोज बीन किया पर पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह उसकी लाश पेट्रोल पम्प के पीछे झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और दो लोगो को पूछ ताछ के लिए थाने ले आई पुलिस कई एंगल से इस हत्या की जांच कर रही है तथा पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फाुटेज भी खंगाल रही है। परिजनों के मुताबिक वह गुरूवार की शाम घर से पेट्रोल पम्प पर आए और शनिवार को उनका शव पेट्रोल पम्प की  बाउन्ड्री वाल के पार जमीन पर पड़ा हुआ मिला,जिसके ऊपर बाउन्ड्री वाल की दीवाल की ईंटे गिरी हुई थी। मृतक के पुत्र पवन द्वारा पेट्रोल पम्प के मैनेजर पर अवैध शराब की बिक्री करने का भी आरोप लगाया गया,जिसके सम्बन्ध में सरपतहां पुलिस द्वारा गुरूवार को छापामारी की गई थी।  घटना की पड़ताल के लिए क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र कुमार दूबे भी मौके पर पहुंच गये, और घटना के सम्बन्ध में लोगों से  जानकारी ली। घटना के सम्बन्ध में जिले से  फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई । घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में डॉग स्क्वायड के प्रभारी बबलू सिंह शौर्य को लेकर मामले की जांच करने लगे, साथ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी घनश्याम वर्मा व दूधनाथ सिंह भी जांच पड़ताल में जुट गए।डॉग स्क्वायड जांच के क्रम में शौर्य पेट्रोल पम्प के पास हीं चक्कर लगाता रहा। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र शनि कुमार द्वारा पेट्रोल पम्प के मैनेजर राकेश कुमार व अन्य के खिलाफ तहरीर दी गई ।पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मैनेजर राकेश कुमार को हिरासत में ले लियाऔर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी को  मामले की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form