ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन द्वारा भोजन व मास्क का वितरण


बस्तीः 30 मार्च 2020। स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से लॉकडाउन के कारण बाहर से आ रहे यात्रियों को बड़ेवन में भोजन कराया गया। प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर संस्था के वालेटियर्स ने यात्रियों को जागरूक किया, कि लॉकडाउन पीरियड में घरों मे रहना कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। बेवजह घरों से निकलकर बाहर हम खुद के साथ साथ दूसरों के लिये खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।

ऐसे में हमे दूसरों से दूरी बनाये रखनी है और संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर तत्काल कण्ट्रोल रूम को सूचना देनी है, जिससे सम्बन्धित व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो सके। जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला ने कहा आपदा की इस घड़ी में सिर्फ देश के साथ खड़े रहना है। बात किसी व्यक्ति जाति या धर्म को बचाने की नही है। पूरे देश पर संकट है ऐसे में जागरूकता और बचाव ही देश को बचा पायेगा। फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन शुरू से ही ऐसे मामलों में संवदेनशील रहा है। हमारा मानना है कि देशवासियों की जंग इस वक्त कोरोना से है। सभी को मिलकर कोरोना से देश को बचाना है। मौके पर रणविजय सिंह, प्रतीक भाटिया रजत सरकारी, शिवेश शुक्ला, उमंग शुक्ला आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form