बहराइच में भी शेल्टर होम बना जहाँ कोरण्टाइनन किया जाएगा

बहराइच 31 मार्च। लाकडाउन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने ग्राम गुरगुट्टा स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में संचालित शेल्टर होम के निरीक्षण के पश्चात महसी क्षेत्र का भ्रमण किया। महसी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान भगवानपुर चैराहा पहुचने पर अपनी देख-रेख में सेनेटाइज़्ड करा रहे क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात की। इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर में संचालित शेल्टर होम का निरीक्षण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए संतोष व्यक्त किसा तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराने तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी सी.बी. यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form