बस्ती 31 मार्च 2020, सू.वि., अन्य राज्यों, जनपदों से जिले में आने वाले लोगों को तहसील में चिन्हित आश्रय स्थल/ हास्टल में 14 दिन कोरेन्टाइम के लिए रखा जायेंगा। इस आशय के निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। उन्होने कहा है कि सीधे उनको घर न भेजा जाय।
उन्होने कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों को आश्रय स्थल पर ही रहने, खाने आदि की व्यवस्था की जायेंगी। अपने आदेश में उन्होने कहा है कि पिछले 14 दिनों में जो व्यक्ति किसी दुसरे देश अथवा राज्य से आया है और वर्तमान में अपने घर पर रह रहा हो तो ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित करके गाॅव में आश्रय स्थल स्थापित कर 14 दिन के लिए कोरेन्टाइम में रखे। ऐसे लोगों की सूची भी तैयार कर लेें।