बस्ती 28 मार्च 2020, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिले में खाद्यान बैंक बनाया है। उन्होंने जनपद के स्वयंसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं से अपील किया है कि इस बैंक में खाद्यान दान करें। राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा इसका वितरण गरीब एवं वंचित लोगों के बीच में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खाद्यान किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर सरसों का तेल, 2 किलो आलू, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट माचिस, 2-2 नहाने एवं कपड़ा धोने का साबुन, एक पैकेट हल्दी एवं अन्य सामग्री बिस्किट, नमकीन आदि रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि खाद्यान देने के इच्छुक संस्थान या व्यक्ति कलेक्ट्रेट में ओएसडी सूर्य लाल जी से संपर्क कर सकते हैं। इनका मोबाइल नंबर 9935083785 है।