बस्ती 31 मार्च 2020, सू.वि., सभी उचित दर विक्रेताओं को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षा हेतु प्रत्येक उचित दर विक्रेता को सेनिटाइजर व चार मास्क उपलब्ध कराये जाने का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है। उचित दर विक्रताओं द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे सेनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि माह अप्रैल 2020 में दिनाॅक 01 अप्रैल 2020 से समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरित किया जायेंगा। खाद्यान्न वितरण करते समय कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी उचित दर विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान पर एक बाल्टी पानी, मग, हाथ धोने के लिए लिक्विड सोप, सेनिटाइजर रखते हुए दुकान पर सोशल डिस्टेन्सिंग के अन्तर्गत एक-एक मीटर की दूरी चूना व ईट की सहायता से निशान बनाते हुए कतार में उपभोक्ताओं को क्रमवार खड़ा कराते हुए प्रत्येक उपभोक्ता से हाथ धुलवाकर सेनिटाइजर करते हुए ई-पास मशीन में अंगूठा लगवाया जायेंगा