बस्ती 30 मार्च 2020, सू.वि., कोरोना वायरस, महामारी के कारण लाकडाउन के दौरान जिले में 01 से 03 अप्रैल के बीच अन्त्योदय कार्डधारको तथा 04 से 07 अप्रैल में पात्रगृहस्थी के कार्डधारको को निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध कराया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इन्ही तिथियों में मनरेगा जाबकार्ड धारक, श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूर तथा नगर निकाय द्वारा उपलब्ध कराये गये दिहाड़ी मजदूरों को भी निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध कराया जायेंगा।
उन्होने बताया कि 08 से 25 अप्रैल के बीच अवशेष कार्डधारको को 02 रू0 प्रतिकिलों गेहॅॅू तथा 03 रू0 प्रतिकिलों चावल वितरित किया जायेंगा। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वयं उपस्थित रहकर खाद्यान वितरण कराये।
उन्होने बताया कि समस्त अन्त्योदय लाभार्थियों को माह अप्रैल में 35 किलों खाद्यान निःशुल्क दिया जायेंगा। पात्र गृहस्थी योजना में सम्मिलित लाभार्थी को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान निःशुल्क दिया जायेंगा।
उन्होने निर्देश दिया कि खाद्यान वितरण के साथ आपस में एक मीटर की दूरी का मानक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाय तथा दुकान पर संक्रमण से बचाव के लिए चूना, ईटा व अन्य साधनो से एक-एक मीटर की दूरी निर्धारित की जाय। साथ ही कोटे की दुकान के आस-पास पर्याप्त सफाई रखी जाय। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग ले सकते है।
उन्होने बताया कि मनरेगा जाॅब कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक तथा नगर निकाय द्वारा उपलब्ध करायी गयी दिहाड़ी मजदूरों का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेंगी