नयी दिल्ली। कौटिल्य वार्ता 18 दिसम्बर
केंद्रीय वित्त मंत्री ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में चल रही सुस्ती को दूर करने के लिए सरकार कई उपायों पर विचार कर रही है। इन उपायों में इनकम टैक्स रेट में कटौती शामिल है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5 फीसदी के मुकाबले दूसरी तिमाही में देश की विकास दर 4.5 फीसदी के 6 सालों के निचले स्तर पर पहुँच गयी थी। सीतारमण ने अपने बयान में कहा कि अगस्त और सितंबर के दौरान सरकार ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई कदम उठाये हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पिछले दो महीनों में खपत में बढ़ोतरी करने के लिए मानदंडों के साथ समझौता किए बिना लगभग 5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण किया है।