विधायक का बगावती तेवर!भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी


 




विधायकों की बगावती रुख से सहमा भाजपा नेतृत्व!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।

मंगलवार को विधानसभा में अपने ही विधायकों द्वारा फजीहत हुई सरकार की निद्रा टूटी। जिसको लेकर भाजपा का शीर्ष प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंथन शुरू किया। विधानसभा के शीतसत्र के दौरान विधायकों के धरनाकांड पर पार्टी अलर्ट मूड में आ गयी। विधायक अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मिलेंगे। मंगलवार की शाम चार बजे से मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में विधायकों से मिलना प्रारंभ कर दिए हैं। हर ग्रुप में चालीस विधायक शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार रात नौ-दस बजे तक विधायकों की भेंट का समय आरक्षित कर दिया गया है। विधानसभा में भाजपा विधायकों का अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की घटना को केंद्रीय नेतृत्व ने बहुत गंभीरता से लिया है। बताते हैं कि यूपी जैसे राज्य में विधायकों के असंतोष से पार्टी आलाकमान नरेंद्र मोदी और अमितशाह भी हिल गये हैं। नेतृत्व के ही निर्देश पर मुख्यमंत्री और महामंत्री संगठन विधायकों से मीटिंग करने को तैयार हुए हैं। संयोग ही था कि जिस दिन विधायकों ने जब सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद कर रहे थे उस समय प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के बाहर थे।अपनी ही सरकार में अधिकारियों के उत्पीड़न, अनदेखी और अपमान से परेशान विधायकों का गुस्सा अचानक नहीं फूटा है। जब विधायकों को मौका मिला तो उनका धैर्य टूट गया। हालांकि मुख्यमंत्री सेे जुड़े लोग यह भी प्रचारित कर रहे हैं कि पीड़ित विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मुख्यमंत्री ने बुला कर कड़ा किया है। मंगलवार को सदन में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ हंगामें में शामिल अन्य विधायकों को भी मुख्यमंत्री से जुड़े लोगों का फोन आया था। हालांकि विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलने से पहले इस बात पर नाराजगी व्यक्त किया है कि जिस दिन पीड़ित विधायक अपनी पीड़ा और अफसरों की तानाशाही की बात सदन में उठाया उसी दिन पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद ने विधायक की हिस्ट्रीशीट जारी कर दिया।




 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form