ट्रक चालक को पीटा
जौनपुर। जगदीशपुर रेलवे क्रासिग के पास सोमवार को दोपहर मनबढ़ युवकों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। आस-पास के लोगों के ललकारने पर वे भाग गये। किसी ट्रेन के आने के कारण रेलवे क्रासिग का फाटक बंद था। वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहे ट्रक को खड़ा कर चालक फाटक खुलने का इंतजार कर रहा था। फाटक खुलने पर स्कार्पियो चालक ट्रक को ओवरटेक करने लगा। जगह न होने के कारण ट्रक चालक राज बहादुर यादव निवासी पिडरा थाना फूलपुर वाराणसी ने पास नहीं दिया। इसी से नाराज स्कार्पियो सवार मनबढ़ युवक उसे ट्रक से खींचकर पीटने लगे। अन्य ट्रकों के चालकों के प्रतिरोध करने और आस-पास के दुकानदारों व ग्रामीणों के ललकारते हुए दौड़ने पर मनबढ़ युवक स्कार्पियो पर सवार होकर भाग गये।