बस्ती ठण्ड मौसम में राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में चल रहा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मेला लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मेला प्रबंधक अखिलेश सिंह ने बताया कि मेले में कश्मीर का गर्म शाल, फर्नीचर, आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, जूते, चप्पल, हैण्डलूम के वस्त्र, कारपेट, दरी, रजाई, कम्बल, पूजन सामग्री, साडी, शूट,स्वेटर, जेकेट आदि के स्टाल लगे है। मेले में अनेक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हिस्सा लेने के साथ ही उपभोक्ताओं को छूट भी उपलब्ध करा रहे हैं। बताया कि 7 दिसम्बर से शुरू हुआ मेला 20 दिसम्बर तक चलेगा।
कश्मीर खास इण्डस्ट्रीज, ड्राईफूट, इकबाल बुनकर साडी आजमगढ, ग्रामोद्योग मण्डल गोण्डा, कृष्णा पूजा भण्डार, एस.के. लेदर कानपुर, पहलगाम खादी ग्रामोद्योग कश्मीर, शहवाज हैण्डलूम काश्मीर, प्रतापगढ का आंवला, श्री औषधि प्रतिष्ठान, एम.ए. कलेक्शन लखनऊ, खादी ग्रामोद्योग विकास समिति मऊ, खादी ग्रामोद्योग लढौरा हरिद्वार, ब्रम्हास्त्र ग्रामोद्योग सेवा समिति लखनऊ, पाल ग्रामोद्योग हरिद्वार, वैदिक आर्युवेंद भण्डार लखनऊ, क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम गोलघर गोरखपुर, बालाजी ग्रामोद्योग कानपुर, जयबद्री हथकरघा उद्योग हरिद्वार, रामपुर रजाई कम्बल मुरादाबाद, स्टार कारपेट भदोही आदि के स्टालों पर खरीदार उमड़ रहे हैं।